जहरीली सिरप बनाने वाली कंपनी का डायरेक्टर चेन्नई से गिरफ्तार

छिंदवाड़ा पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और अब पूछताछ जारी है.

जहरीली सिरप बनाने वाली कंपनी का डायरेक्टर चेन्नई से गिरफ्तार
google

कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के डायरेक्टर जी. रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है. MP में 20 से अधिक बच्चों की मौत का कारण बने कंपनी के मालिक रंगनाथन से पूछताछ की जा रही है. छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा रंगनाथन की गिरफ्तारी पर पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.

मध्यप्रदेश और राजस्थान में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से लगभग 23 बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद कोल्ड्रिफ कफ सिरप की जांच की गई. जिसमें पता चला की सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 48% ज्यादा थी. सरकार ने एक्शन लेते हुए कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स पर कार्रवाई की. 

कंपनी का डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन अपनी पत्नी के साथ कई दिनों से फरार चल रहा था. आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.आखिरकार  मध्य प्रदेश, SIT की टीम ने 8 अक्टूबर को बुधवार की रात चेन्नई से रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है.

मध्यप्रदेश में दवा बिक्री के नियम सख्त!

MP में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के दवा दुकानदार बिना रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के दवा नहीं बेच सकेंगे. ऐसा करते पाए जाने पर उनके खिलाफ फार्मेसी अधिनियम 1948 की धारा 42 और जन विश्वास अधिनियम 2023 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत आरोपी को तीन महीने की जेल, 2 लाख रुपए जुर्माना या दोनों ही सजा दी जा सकती है.- पढ़ें पूरी खबर!