मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपियों की रिहाई के खिलाफ बॉम्बे HC में अपील

मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपियों की रिहाई के खिलाफ पीड़ित परिवार के 6 सदस्यों ने बॉम्बे HC में अपील दायर की

मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपियों की रिहाई के खिलाफ बॉम्बे HC में अपील

मुंबई: मालेगांव ब्लास्ट केस से बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत सात लोगों को बरी करने के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है। यह अपील ब्लास्ट विक्टिम के परिजन निसार अहमद सैयद बिलाल सहित पीड़ित परिवार के 6 सदस्यों ने दायर की है। जुलाई 2025 को एनआईए की विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव में केस के सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया था।

NIA कोर्ट ने आरोपियों को दी थी राहत

विशेष अदालत ने केस की जांच में कमियों को देखते हुए सभी आरोपियों को राहत दी थी। कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि संदेह वास्तविक सबूतों की जगह नहीं ले सकता है। अभियोजन पक्ष आरोपियों पर लगे आरोपों को संदेह से परे जाकर साबित करने में नाकाम रहा है। यह टिप्पणी करते हुए एनआईए कोर्ट ने 17 साल पुराने मामले से सभी आरोपियों को राहत दी थी। अपील में दावा किया गया है कि जांच में खामियां आरोपियों को बरी करने के आदेश को उचित नहीं ठहरा सकती हैं। अपील के मुताबिक, 31 जुलाई 2025 को दिया गया विशेष अदालत का फैसला कानूनी तौर पर गलत था। इस मामले से एक बडी साजिश का पर्दाफाश हुआ था। अपील में केस की पैरवी के लिए पहले नियुक्त की गई सरकारी वकील पर पड़े दबाव को उजागर किया गया है