भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट अक्टूबर से होगी शुरू

एयर इंडिया और इंडिगो 2025 तक कोलकाता और दिल्ली से ग्वांगझू के लिए फ्लाइट सेवा देंगे।

भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट अक्टूबर से होगी शुरू
google

भारत से चीन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने वाली है। इसकी सूचना विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज के जरिए दी। काफी समय के बाद दोनों देशों ने डायरेक्ट फ्लाइट पर सहमति जताई है। बता दें कि गलवान घाटी में हुए विवाद और 2020 में कोरोना की वजह से भारत से चीन जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट बंद कर दी गई थी। कुछ समय से भारत और चीन के रिश्तों में थोड़ा सुधार हुआ है, जिसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इसी के साथ एयर इंडिया ने भी 2025 के आखिर तक डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा शुरू करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही एयरलाइन इंडिगो ने 26 अक्टूबर से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है। भारत से चीन जाने के लिए यह फ्लाइट कोलकाता से ग्वांगझू के लिए चलेगी। साथ ही जल्द ही दिल्ली से भी ग्वांगझू के लिए फ्लाइट की सुविधा शुरू करने पर काम चल रहा है।