भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल में स्थानीय कलाकारों की गणेश मूर्ति का समर्थन किया
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई गणेश मूर्ति और पूजन सामग्री खरीदी।

प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई गणेश भगवान की मूर्ति खरीदी। मूर्ति के साथ-साथ उन्होंने पूजन सामग्री भी खरीदी और बाकि लोगों से भी अपील की, कि त्योहारों पर स्वदेशी उत्पादों का ही इस्तेमाल करें और स्वदेशी उत्पादों की ही खरीदारी करें।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य सहित पार्षद, कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के मंत्र "स्वदेशी अपनाएं, राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाएं" के जनजागरण अभियान के तहत आज श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बैतूल में स्थानीय कलाकारों द्वारा मिट्टी से निर्मित श्री गणेश जी की मूर्ति एवं अन्य पूजन सामग्री खरीदी।
— Hemant Khandelwal (@Hkhandelwal1964) August 27, 2025
इस दौरान… pic.twitter.com/NeXkJR4U7R
मेरा अभिमान - स्वदेशी अभियान ????????
— Hemant Khandelwal (@Hkhandelwal1964) August 27, 2025
भारतवर्ष में बप्पा के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह हैं। ऐसे में बैतूल जिले के बाजार में, स्वदेशी मिट्टी की महक बिखेरती भगवान श्री गणेश जी की मूर्तियां सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं!
मेरा आप सभी से अनुरोध है कि उत्साह के इस माहौल को स्वदेशी के… pic.twitter.com/fMDK3b3A7h