भारत ने सलाल डैम के गेट खोले, पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार सुबह भारत ने चिनाब नदी पर बने डैम के कई गेट खोल दिए थे, जिससे पाकिस्तान के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी। अब एक बार फिर भारत ने सलाल डैम के गेट खोल दिए हैं, जिससे चिनाब का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

भारत ने सलाल डैम के गेट खोले, पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात
image source : google

Salal Dam. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार सुबह भारत ने चिनाब नदी पर बने डैम के कई गेट खोल दिए थे, जिससे पाकिस्तान के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी। अब एक बार फिर भारत ने सलाल डैम के गेट खोल दिए हैं, जिससे चिनाब का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कदम तकनीकी कारणों और सुरक्षा आवश्यकताओं के तहत उठाया गया है, लेकिन पाकिस्तान में इसे लेकर चिंता और तनाव और अधिक बढ़ गया है। जल स्तर में तेज बढ़ोतरी के कारण पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

भारत ने दिखाया पराक्रम, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब-गजेंद्र सिंह शेखावत

सीमा पर जारी तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, सीमा पर जिस तरह के तनाव के हालात बने थे, उसमें हमारी सेनाओं ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता से बिना समझौता किए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

मंत्री शेखावत नेआगे कहा कि देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेना ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया है और अब तक की कार्रवाई ने भारत की सैन्य क्षमता को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई है।