अखिल भारतीय ग्रीन पैराडाइज कप क्रिकेट प्रतियोगिता 4 नवंबर से

अखिल भारतीय ग्रीन पैराडाइज कप क्रिकेट प्रतियोगिता 4 नवंबर से ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान में

अखिल भारतीय ग्रीन पैराडाइज कप क्रिकेट प्रतियोगिता 4 नवंबर से

स्वर्गीय ठाकुर हुकुम सिंह की स्मृति में होगी प्रतियोगिता विजेता खिलाड़ियों को पांच लाख रुपए इनामी राशि होगी वितरित भोपाल संभाग क्रिकेट संघ और पब्लिक वाणी मीडिया ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगी प्रतियोगिता स्वर्गीय ठाकुर हुकुम सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर होगी, जिसमें पांच लाख रुपए की इनामी राशि खिलाड़ियों में वितरित होगी। प्रतियोगिता दिनांक 04 नवंबर, मंगलवार से ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान में आयोजित होगी। प्रतियोगिता दो प्रारूपों में खेली जाएगी, जो कि अखिल भारतीय अंतर क्लब अकादमी एवं फिजियोथैरेपिस्ट और भोपाल के कार्पोरेट / डिपार्टमेंटल वर्ग की होगी।

प्रतियोगिता भोपाल संभाग क्रिकेट संघ और पब्लिक वाणी मीडिया ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है, जो कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के द्वारा निर्धारित मापदंडों व नियमों पर खेली जाएगी। इंटर क्लब अकादमी की प्रतियोगिता में पंजीकृत खिलाड़ी एवं क्लब अकादमी ही भाग ले सकते हैं। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों को पांच लाख की इनामी राशि, ग्रीन पैराडाइस कप व अन्य शानदार पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता में सभी मैचों में खिलाड़ी पुरस्कृत होंगे। प्रतियोगिता में दिल्ली हरियाणा, आगरा, झांसी, नागपुर, बैंगलोर, मुंबई, इंदौर की अखिल भारतीय स्तर की टीमों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जबकि सीहोर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा के साथ भोपाल की मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी, अंकुर क्लब, अरेरा क्लब, एनसीसीसी, फेथ क्लब, रेलवे यूथ क्लब, रेलवे गर्वित, अकीरा अकादमी, सेंचुरियन अकादमी, शिवाय अकादमी, विश्वास अकादमी, संजय गुप्ता अकादमी, भोपाल लेपर्ड्स, ऐस अकादमी, सेंट माइकल अकादमी, एवं बीडीसीए प्रेसिडेंट एकादश जबकि कॉर्पोरेट वर्ग में 12 टीमें एवं डिपार्टमेंटल वर्ग में 8 टीमों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। प्रतियोगिता में कुल टीमें भाग लेंगी, जिसमें 600 खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ. सुशील सिंह ठाकुर ने दी।