मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल, जीतू पटवारी का बयान आरिफ मसूद बनेंगे उपमुख्यमंत्री!

मध्य प्रदेश की राजनीति में इस समय एक बड़ा बयान सुर्खियों में है, जिसने पूरे राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। यह बयान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिया हैं। यह बयान पटवारी ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को लेकर दिया

मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल, जीतू पटवारी का बयान आरिफ मसूद बनेंगे उपमुख्यमंत्री!

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में इस समय एक बड़ा बयान सुर्खियों में है, जिसने पूरे राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। यह बयान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, जीतू पटवारी ने यह बयान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आरिफ मसूद को लेकर दिया। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो आरिफ मसूद को उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाया जा सकता है। जीतू पटवारी ने कहा, “समय और परिस्थिति यदि अनुकूल रही, तो आरिफ मसूद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। यह बयान उस समय आया जब जीतू पटवारी, आरिफ मसूद और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एक साथ मंच साझा कर रहे थे। जैसे ही यह बयान सामने आया, राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। माना जा रहा है कि पटवारी का यह बयान कांग्रेस के भीतर अल्पसंख्यक समुदाय को साधने की एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है।