गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 530 अंक टूटा

26 अगस्त 2025 को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले।

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 530 अंक टूटा

26 August share market update: कल के उछाल के बाद 26 अगस्त को एक बार फिर गिरावट के साथ मार्केट की शुरुआत हई। Sensex और Nifty दोनों लाल रंग के निशान पर खुले। भारतीय इकिटी सूचकांकों ने मंगलवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत गिरावट के साथ की। सेंसेक्स शरुआती कारोबार में 530.42 अंक की गिरावट के साथ 81.105.49 अंक पर, निफ्टी 128.90 अंक फिसलकर 24,838.85 अंक पर पहुंचा।

इसी तरह बैंक निफ्टी 172 अंक या 0.31% गिरकर 54968 पर खला। बेंचमार्क के अनरूप, ' छोटे और मिडकैप शेयरों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। निफ्टी मिडकैप 170 अंक गिरकर 57,532 पर आगया।

25 अगस्त को बढ़त के साथ बंद

25 अगस्त को शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ था. कल सेंसेक्स 329.06 (0.40%) बढ़कर 81,635.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 97.65 (0.39%) बढ़कर 24,967.75 पर बंद हुआ।