सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद, दिन भर की तेजी शाम को घटी

मीडिया और रियल्टी सेक्टर में नुकसान देखा गया जबकि मेटल और बैंकिंग इंडेक्स में हल्की तेजी रही.

सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद, दिन भर की तेजी शाम को घटी
google

Share Market Update: मंगलवार, 23 सितंबर को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. कल की गिरावट के बाद आज जहां मार्केट बढ़त के साथ खुला था वहीं ये तेजी शाम होते-होते घाटे में बदल गई. आज सेंसेक्स  58 अंक गिरकर 82,102 पर जबकि निफ्टी 33 अंक गिरकर 25,170 पर बंद हुआ. 

कारोबारी सत्र में आज सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर्स लॉस में गए जबकि निफ्टी के 50 में से 31 शेयर्स को लॉस हुआ. NSE के मेटल और बैंकिंग इंडेक्स में जहां 1% की बढ़ोतरी हुई तो वहीं टेक महिंद्रा, ट्रेंट, HUL, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयर्स 2% गिरावट के साथ बंद हुए. मीडिया और रियल्टी के शेयर्स में भी आज गिरावट देखी गई.