22 अगस्त शेयर बाजार अपडेट: गिरावट के साथ खुला बाजार, निवेशक रहे सतर्क

बाजार आज गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में रहे। फेड चेयरमैन के भाषण से पहले एशियाई बाजारों में भी हल्की हलचल दिखी।

22 अगस्त शेयर बाजार अपडेट: गिरावट के साथ खुला बाजार, निवेशक रहे सतर्क

22 August Share Market Update: आज मार्केट का हाल कुछ खास नहीं रहा। दोनों ही निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में खुले। शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले।

  • सेंसेक्स ने 81,882.87 अंक पर शुरुआत की, जो कि करीब 0.16% की गिरावट है।
  • वहीं निफ्टी 25,047.00 अंक पर खुला, जिसमें 0.5% की कमी देखी गई।
  • निफ्टी बैंक भी कमजोर रहा और 0.28% की गिरावट के साथ 55,599 अंक पर ट्रेडिंग शुरू की।
  • कुल मिलाकर, बाजार आज मंदी के माहौल में खुला है।

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में बढ़त जारी,120 से ज्यादा शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड

फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले एशियाई शेयर बाजारों में हल्की हलचल रही। निवेशकों ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें थोड़ी कम कर दीं और संभलकर ट्रेडिंग की। वहीं कल शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला था। दोनों ही इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी, बढ़त के साथ बंद हुए थे।