सोमवार का बाजार बंद, सेंसेक्स 568 और निफ्टी 198 अंक चढ़ी

सेंसेक्स 568 अंक की बढ़त के साथ 80,377 पर और निफ्टी 198 अंक चढ़कर 24,625 पर बंद हुआ.

सोमवार का बाजार बंद, सेंसेक्स 568 और निफ्टी 198 अंक चढ़ी
GOOGLE

बाजार बंद होने पर, सेंसेक्स 568.09 अंक (0.71%) की बढ़त के साथ 80,377.74 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 198.25 अंक ( 0.81%) की तेजी के साथ 24,625.10 पर बंद हुआ। बाजार में कुल 2,681 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 1,320 शेयरों में गिरावट आई और 173 शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:- हल्की बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में

सुबह जब मार्केट खुला उस वक्त सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियां बढ़त के साथ खुली जबकि बाकि की तीन कंपनियां लाल निशान पर रहीं. वहीं निफ्टी की 50 कंपनियों में से 40 ने बढ़त के साथ व्यापार शुरू किया जबकि 8 कंपनियां लाल निशान के साथ खुलीं और 2 कंपनियां सामान्य रहीं.