बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 48 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 16 अक्टूबर की देर रात 11 बजे उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 48 कैंडिडेट्स के नाम हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 16 अक्टूबर की देर रात 11 बजे उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 48 कैंडिडेट्स के नाम हैं. कुटुंबा से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को टिकट दिया है. जबकि सीनियर लीडर शकील अहमद कदवा से चुनावी मैदान में उतरेंगे. राजापाकर से प्रतिमा दास पर पार्टी ने दांव लगाया है.
लिस्ट में 5 महिलाएं, 4 मुस्लिम उम्मीदवार
लिस्ट में 5 महिलाएं, 4 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम हैं. सोनबरसा से सरिता देवी, बेगूसराय से अमिता भूषण, हसुआ से नीतू कुमारी, कोढ़ा से पूनम पासवान और राजापाकर से प्रतिमा कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
11 सिटिंग विधायकों को टिकट
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 11 सिटिंग विधायकों को फिर से टिकट दिया है. इसमें भागलपुर, कदवा, मनिहारी, मुजफ्फरपुर, राजापाकड़, बक्सर, राजपुर, कुटुंबा, करगहर, हिसुआ और औरंगाबाद के विधायक शामिल हैं.
खगड़िया से सिटिंग विधायक छत्रपति यादव का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह चंदन यादव को टिकट दिया गया है. चंदन यादव पिछली बार बेलदौर से लड़े थे और हार गए थे. लिस्ट आने से पहले ही पार्टी ने सिंबल बांटना शुरू कर दिया था.