नर्मदा में बहे देवास के बीजेपी नेता और शराब कारोबारी

देवास बीजेपी के एक नेता रविवार (31 अगस्त) रात खंडवा के मोरटक्का पुल से नर्मदा नदी में गिर गए. 10 किलोमीटर तक बहते हुए मदद की गुहार लगाते रहे.

नर्मदा में बहे देवास के बीजेपी नेता और शराब कारोबारी

देवास बीजेपी के एक नेता रविवार (31 अगस्त) रात खंडवा के मोरटक्का पुल से नर्मदा नदी में गिर गए। 10 किलोमीटर तक बहते हुए मदद की गुहार लगाते रहे। नर्मदा किनारे पबजी गेम खेल रहे लड़कों ने देखा तो नाव छोड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

नेता की पहचान पोपेंदर सिंह बग्गा (60) के रूप में हुई है, जो देवास बीजेपी के जिला महामंत्री रह चुके हैं। वे इंदौर क्षेत्र में बड़े शराब ठेकेदार भी हैं। पुलिस पूछताछ में बग्गा ने नदी में गिरने की वजह पैर फिसलना बताया।