CM डॉ. मोहन यादव ने किया गोवर्धन पूजन, गाय के बछड़े को उठाया गोद, लगाया 56 भोग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर उज्जैन स्थित तिलकेश्वर गौशाला पहुंचकर विधिवत गोवर्धन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार गोमाता की पूजा अर्चना की और गोवर्धन पर्व के महत्व पर चर्चा की.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर उज्जैन स्थित तिलकेश्वर गौशाला पहुंचकर विधिवत गोवर्धन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार गोमाता की पूजा अर्चना की और गोवर्धन पर्व के महत्व पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने गौशाला में मौजूद एक नन्हे बछड़े को स्नेहपूर्वक गोद में उठाकर दुलार किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान 56 प्रकार के भोग अर्पित कर भगवान श्रीकृष्ण और गोमाता का पूजन किया गया.
सीएम ने इस अवसर पर कहा कि गौसेवा और गोवर्धन पूजा हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं, और हमें अपने धार्मिक मूल्यों को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास करना चाहिए. उन्होंने गौशाला प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि गोसेवा ही सच्ची सेवा है.