शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

व्यापारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मामला उनकी बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी से जुड़ा है।

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर एक बार फिर मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल एक व्यापारी ने दंपति पर 60 करोड़ के फ्रॉड का आरोप लगाया है. व्यापारी का कहना है की उसने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को व्यापार में पैसे लगाने के लिए दिए थे लेकिन दोनों ने अपने ऊपर पैसे खर्च कर दिए. फिलहाल मामलें की जांच EOW कर रही हैं.

क्या है पूरा मामला?

ये केस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्रा. लि. से जुड़ा है. व्यापारी दीपक कोठारी (60 वर्षीय) जो की लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं उन्होंने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर आरोप लगाया है की 2015 से 2023 के बीच उसने 60 करोड़ रूपए दम्पति को बिजनेस बढ़ाने के नाम पर दिया था, लेकिन दोनों ने ये पैसे निजी चीजों में खर्च कर दिए. 

वहीं इस मामले पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल का कहना है की-

व्यापारी कपल पर गलत आरोप लगा रहे है. वो सेलिब्रिटी कपल की इमेज खराब करने की कोशिश कर रहे है. ये मामला सिविल प्रकृति का हैं जिस पर 04/10/2024 को NCLT मुंबई में निर्णय हो चुका है.