पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के अगुवाई में गुना पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

गुना पुलिस एटीएम में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है

पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के अगुवाई में गुना पुलिस को मिली बड़ी सफलता 
पब्लिक वाणी

Guna News: गुना पुलिस एटीएम में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है.  अंतर्राज्यीय एटीएम कटिंग गिरोह  के 2 सदस्यों को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 2 लाख की नगदी बरामद की है. 

पूरा मामला 1-2 अगस्त की रात का है. FSS कंपनी के कर्मचारी शादिक खान ने शिकायत दी थी. कि जैन धर्मकांटे के सामने SBI ATM को गैस कटर से काटकर रकम चोरी हुई. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिन्हें उत्तरप्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक अभी भी मौके से फरार है.  आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 500 की एक गड़्डी और 200 की दो गड्डी जलकर नष्ट हो गईं, जिनकी कुल कीमत 90 हजार थी। बाकी 7,09,400 रुपए तीन हिस्सों में बांटे गए. 

CCTV की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

SP अंकित सोनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए CSP प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में TI CPS चौहान के नेतृत्व में तीन टीमें बनाईं. CCTV फुटेज में एक मारुति रिट्ज कार ATM के पास आधा घंटा घूमती दिखी. कैमरों से कार का नंबर MP07 CA 9122 मिला, जो बाद में फर्जी निकला. बजरंगगढ़ टोल के रिकॉर्ड से असली नंबर UP16 AK 1792 पता चला.