आयुष्मान और सारा की फिल्म की शूटिंग के दौरान हंगामा, हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
प्रयागराज में फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। कुछ स्थानीय लोगों ने अचानक सेट पर पहुंचकर क्रू मेंबर्स और डायरेक्टर से हाथापाई की। इस दौरान सारा अली खान और आयुष्मान खुराना को भी जल्दबाज़ी में सेट छोड़ना पड़ा।

सारा अली खान और आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन बीते दिन प्रयागराज में शूटिंग के दौरान अचानक बड़ा हंगामा हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोग अचानक फिल्म के सेट पर पहुंच गए और वहां मौजूद क्रू मेंबर्स से बहस करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस झगड़े में डायरेक्टर तक को निशाना बनाया गया। हालात बेकाबू होते देख शूटिंग रोकनी पड़ी और सारा व आयुष्मान को जल्दी-जल्दी सेट से बाहर ले जाया गया।
WATCH Chaos On Set In Prayagraj: Ayushmann Khurrana And Sara Ali Khan’s ‘Pati Patni Aur Woh 2’ Crew Clashes With Locals, Also Check Out The Leaked Shoot Video!
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) August 29, 2025
Read here: https://t.co/5h4Sn0WhiD#AyushmannKhurrana #SaraAliKhan #PatiPatniAurWoh2 @ayushmannk @SaraAliKhan pic.twitter.com/NHLsWnyuzX
इस पूरी घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें दोनों सितारे घबराए हुए दिख रहे हैं, जबकि कुछ क्लिप्स में मारपीट की झलक भी दिखाई दे रही है। अभी तक ना फिल्म के मेकर्स और ना ही किसी एक्टर ने इस घटना पर कोई ऑफिशियल बयान दिया है।
यह भी पढ़ें- विवादित गाने को लेकर गुरु ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, जानिए क्या लिखा
#WATCH: A video showing a violent clash between locals and film crew members from Pati Patni Aur Woh 2, starring Ayushmann Khurrana, is going viral. The incident occurred during the ongoing shoot in Prayagraj, #Prayagraj #AyushmannKhurrana #PatiPatniAurWoh2 pic.twitter.com/hwdSzWywrG
— UP BK NEWS???? (@UP_BKSH) August 29, 2025
पुलिस की कार्रवाई
हंगामे के बाद प्रोडक्शन टीम की ओर से FIR दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मिराज अली को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Trailer Released: टाइगर का एक्शन और हरनाज की एंट्री
प्रयागराज के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अभिजीत कुमार के मुताबिक, फिल्म के प्रोडक्शन हेड जोहेब सोलापुरवाला पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला किया था। इसके बाद प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी ने शिकायत दी, जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी हुई।