MP में डायल 112 पर सभी इमरजेंसी सर्विस, CM डॉ यादव ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नई आपातकालीन सेवा डायल 112 का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि ये आपातकालीन नंबर इकोसिस्टम का आधार भी बनेगा.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नई आपातकालीन सेवा डायल 112 का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि ये आपातकालीन नंबर इकोसिस्टम का आधार भी बनेगा. हम ऐसे दौर में हैं जब मिनिमल गवर्नमेंट मेक्सिमक गवर्नेंस की आवश्यकता है और ऐसे में ‘वन नंबर ऑल सर्विसेस’ के माध्यम से हम एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं. सीएम बोले सारी समस्याओं के समाधान की दृष्टि से देखने की ये परिकल्पना वास्तव में सराहनीय है.

इस नए डायल 112 नंबर के माध्यम से अब पुलिस (100), स्वास्थ्य/एंबुलेंस (108), अग्निशमन (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), रेल मदद (139), हाइवे एक्सीडेंट रिस्पॉन्स (1099), प्राकृतिक आपदा (1079) और महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098) जैसी सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी.