पिता की मौत के बदले की आग में हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
सतना में युवक की हत्या उसके दोस्त ने पिता की मौत का बदला लेने के लिए की, शव को नग्न हालत में खेत में फेंका गया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मध्यप्रदेश के सतना जिले में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक युवक को पहले शराब के बहाने बुलाया गया, फिर उसकी बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को नग्न अवस्था में खेत में फेंक दिया, ताकि हत्या का कारण भ्रमित किया जा सके। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश कर दिया है।
कैसे हुआ खुलासा
31 जुलाई को सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कैथा गांव में एक युवक की लाश पानी से भरे खेत में उतराती मिली। लाश के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। शव की पहचान initially नहीं हो सकी, लेकिन अगले दिन सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों और थानों से समन्वय के बाद मृतक की पहचान पंकज सिंगरौल पिता रामनरेश सिंगरौल (उम्र 22 वर्ष) निवासी मतरी-पतौरा, थाना उचेहरा के रूप में हुई।
शराब पीने के बाद हत्या
जांच में पता चला कि मृतक पंकज आखिरी बार गांव के कुछ युवकों के साथ शराब पीते देखा गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उन युवकों को हिरासत में लिया और गहन पूछताछ शुरू की। पूछताछ और साइबर सेल की मदद से जब तथ्यों को जोड़ा गया, तो आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।
पिता की मौत का बदला लेने की थी योजना
मुख्य आरोपी बृजेन्द्र कोरी ने बताया कि एक साल पहले उसके पिता सुखलाल की मौत हुई थी, जिसे पंकज अक्सर हत्या बता कर ताना देता था। पंकज ने आरोपी के चचेरे भाई के साथ मारपीट करते हुए भी यह धमकी दी थी कि "जब तुम्हारे पिता को मार दिया, तो तुम क्या कर लोगे।" इसी बात से आहत होकर बृजेन्द्र ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। बृजेन्द्र ने बताया कि वह पंंकज के साथ पहले सूरत में काम करता था जहां नशे की हालत में पंकज ने कहा था कि उसके पिता की हत्या मैने की है।
हत्या की पूरी वारदात
प्लान के अनुसार, आरोपियों ने पंकज को शराब पीने के लिए बुलाया। नशे की हालत में उन्होंने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर बेल्ट से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव को बाइक से ले जाकर टमस नदी में फेंकने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की मौजूदगी के कारण शव वापस लेकर लौट आए और कैथा गांव के पास पानी से भरे खेत में नग्न अवस्था में शव फेंक दिया। मृतक के कपड़े और जूते नदी में फेंक दिए गए ताकि हत्या का कारण अवैध संबंधों जैसा प्रतीत हो।
पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें बृजेन्द्र कोरी पिता स्व. सुंदरलाल, जीतेन्द्र सिंगरौल पिता रामलखन, रावेन्द्र कोरी पिता स्व. सुखलाल, चन्द्रपाल सिंगरौल उर्फ मझिला, राहुल सिंह भुमिहार पिता ओम प्रकाश शामिल है. सभी आरोपी सतना जिले के विभिन्न गांवों के निवासी हैं।
इस हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस की टीम ने दिन-रात मेहनत की। इस कार्य में टीआई रावेन्द्र द्विवेदी, एसआई सुभाषचंद्र वर्मा, एएसआई हेमराज सिंह, प्रधान आरक्षक कमलाकर सिंह, वाजिद खान, सत्येन्द्र सिंह, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह सेंगर और एएसआई दीपेश पटेल की अहम भूमिका रही।