SGMH में सस्ती दरों पर शुरू हुई सिटी स्कैन सुविधा, डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मरीजों को अब सिटी स्कैन की सुविधा अस्पताल परिसर में ही सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी। रविवार को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने एक्स-रे कक्ष में नई सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। मशीन करीब 8 से 10 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई है।
रीवा । शहर के संजय गांधी अस्पताल में मरीजों को अब कैम्पस के अंदर ही सिटी स्कैन की सुविधा सस्ते दरों पर उपलब्ध हो गई है। अस्पताल के एक्सरे रूम में नई सिटी स्कैन मशीन लगवाई गई है, जिसका उद्घाटन रविवार को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने किया।

इस दौरान डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा और उप अधीक्षक डॉ. यत्नेश त्रिपाठी सहित चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहा। डिप्टी सीएम ने मशीन कर फीता काटकर शुभारंभ किया और निरीक्षण कर इसे जनता को समर्पित किया।

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों द्वारा लंबे समय से सिटी स्कैन मशीन की मांग की जा रही थी। करीब 8 से 10 करोड़ रुपए की लागत से मशीन खरीदी गईbहै। इस मशीन के लग जाने से अब मरीजों का इलाज सरलता से हो पाएगा। अभी तक मरीजों को गंभीर हालत में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाना पड़ता था जिससे उनको काफी परेशानियां होती थी।

उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज देना सरकार की प्राथमिकता है। हाल ही में एमआरआई मशीन भी अस्पताल परिसर में स्थापित की गई थी। आने वाले समय में अस्पताल की सुविधाओं का और विस्तार किया जाएगा ताकि आमजन को सुलभ व सस्ता उपचार मिल सके।
Saba Rasool 
