गुरु रंधावा के गाने "Perfect" को लेकर मची controversy

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का नया गाना "Perfect" रिलीज हो गया है, लेकिन गाने के आते ही कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है. जिसके बाद जाह्नवी कपूर एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं.

गुरु रंधावा के गाने "Perfect" को लेकर मची controversy
GOOGLE

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसी बीच फिल्म का एक नया गाना भी सामने आया है. इस गाने को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने गाया है. गाने का नाम "PERFECT" है. सॉन्ग में वरुण धवन के मूव्स और जाह्नवी कपूर की हॉटनेस और डांसिंग स्किल्स ने सभी का दिल जीत लिया है. 

एक दिन में ही इस गाने को 9 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके है. फैंस का कहना है की ये गाना AZUL और SIRRA की तरह ही ब्लॉक बस्टर सॉन्ग है. कुछ लोग इस गाने को पसंद कर रहे है वहीं कुछ लोग इसपर सवाल भी खड़े कर रहे है. लोगों का कहना है की इस गाने में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को होना चाहिए था. सोशल मीडिया पर सान्या अपनी डांसिंग वीडियोस को लेकर चर्चा में रहती है और लोग उनके डांस को पसंद भी करते है, इसलिए उनका कहना है की इस गाने में जाह्नवी कपूर की जगह सान्या को होना चाहिए था. 

कई बार ट्रेलर लॉन्च में भी सान्या को नहीं देखा गया जिसकी वजह से सान्या के फैंस में गुस्सा है. बाकि फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं की जा रही. 2 अक्टूबर को ये फिल्म रिलीज होने वाली है. जिसमें वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा के साथ-साथ रोहित सराफ भी नजर आएंगे.