शहडोल में छत तोड़कर किराना दुकान में चोरी, सीसीटीवी की मदद से हुई चोर की पहचान
शहडोल के धनपुरी में गोल बाजार स्थित महेश राय की दुकान में शुक्रवार देर रात चोरी हो गई.

Shadol News: शहडोल के धनपुरी में गोल बाजार स्थित महेश राय की दुकान में शुक्रवार देर रात चोरी हो गई. चोर ने छत की एलबस्टर सीट तोड़कर दुकान में प्रवेश किया. और हजारों रूपए की चोरी कर डाली.
इसी दुकान में पहले काम करता था चोर
आरोपी ने बगल में स्थित प्रकाश कासवानी की दुकान में भी चोरी की. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की पहचान हो गई है. वह पहले इसी किराना दुकान में काम करता था. इससे पहले भी 8, 9 अप्रैल की रात दुकान में चोरी हुई थी. तब भी चोरों ने दुकान की छत को तोड़कर नगद समेत करीब 50 हजार का किराना समान चोरी हुआ था. पहरी घटना के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
पहली चोरी के बाद दुकान मालिक ने दुकान में सीसीटीवी लगवाया था. थाना प्रभारी खेम सिंह पेंदरो ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.