विवादित गाने को लेकर गुरु ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, जानिए क्या लिखा
गायक गुरु रंधावा के नए गाने 'अजुल' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में एक फोटोग्राफी टीचर और स्कूल यूनिफॉर्म में छात्रा के रिश्ते को दिखाया गया है, जिस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जताई है। विवाद के बीच गुरु ने इंस्टाग्राम पर गाने की पॉपुलैरिटी दिखाते हुए आलोचकों को इशारों में जवाब दिया।

म्यूज़िक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों अपने नए गाने 'अजुल' को लेकर विवादों में घिर गए हैं। गाने में दिखाए गए एक फोटोग्राफी टीचर और छात्रा के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। कई यूज़र्स का कहना है कि गाने में नाबालिग छात्रा के साथ गलत हाव-भाव को दिखाया गया है, जो एक गलत मैसेज देता है।
गुरु रंधावा ने किया रिएक्ट
इसी विवाद के बीच गुरु रंधावा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाने के व्यूज और पॉपुलैरिटी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उन्होंने दिखाया कि ‘अजुल’ गाने को एक घंटे में 1 लाख से ज्यादा बार देखा गया और हजारों बार सर्च किया गया।
इसके साथ गुरु ने लिखा, "अजुल इज अजुलिंग। जब भगवान आपके साथ होते हैं, तो आप केवल आगे बढ़ते हैं।" उन्होंने इसमें कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन इसे आलोचकों के लिए इशारा माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Trailer Released: टाइगर का एक्शन और हरनाज की एंट्री
इस पोस्ट के बाद शनिवार के तड़क्के गुरु ने फिर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा की "जब मैंने सबको खुश करने की कोशिश की, तो मैं दुखी हो गया। आज, जब मैं खुश हूँ, तो बाकी सब दुखी हैं।
जिस सीन पर बवाल हुआ
गाने में गुरु एक फोटोग्राफी टीचर के रोल में नजर आते हैं, जो एक ग्रुप फोटो के लिए अपनी स्टूडेंट का इंतजार कर रहे होते हैं। जैसे ही लड़की, जिसे अंशिका पांडे ने निभाया है, स्कूल यूनिफॉर्म में आती है, वह पहले नाचती है, फिर कैजुअल कपड़ों में बोल्ड डांस करती है।
यह भी पढ़ें- विवादों में घिरे Honey Singh! अश्लील गानो पर विरोध के चलते शो करना पड़ा रद्द
वीडियो में उसे एक स्कूल स्टूडेंट की तरह दिखाया गया है, जिससे लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि यह नाबालिगों को लेकर जो सीन दिखाए गए हैं वो सही नहीं है।
'सिरा' गाने का भी विरोध
यह पहला मौका नहीं है जब गुरु रंधावा को विवादों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले उनके एक और गाने 'सिरा' को भी विवादों में घसीटा गया था। इस गाने के कुछ बोलों को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया गया था।
इस मामले में लुधियाना की एक अदालत ने उन्हें 2 सितंबर को पेश होने का समन भी भेजा है।