MP में अब चेहरे से लगेगी हाजिरी, दिसंबर से बंद होगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस

मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए हाजिरी लगाने का तरीका अब पूरी तरह बदलने वाला है. दिसंबर 2025 से राज्य के सभी नगर निगम और निकायों में चेहरे से हाजिरी (Face Recognition Attendance) की नई व्यवस्था लागू की जाएगी.

MP में अब चेहरे से लगेगी हाजिरी, दिसंबर से बंद होगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस
GOOGLE

मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए हाजिरी लगाने का तरीका अब पूरी तरह बदलने वाला है. दिसंबर 2025 से राज्य के सभी नगर निगम और निकायों में चेहरे से हाजिरी (Face Recognition Attendance) की नई व्यवस्था लागू की जाएगी. अब कर्मचारियों को मोबाइल या कंप्यूटर ऐप के जरिए फेस और लोकेशन से हाजिरी लगानी होगी.

 कैसे काम करेगा नया सिस्टम?

नई व्यवस्था में हाजिरी के लिए न तो अंगूठा लगेगा और न ही मशीन की लाइन में लगना पड़ेगा.कर्मचारी अपने चेहरे की पहचान से हाजिरी लगाएंगे, यह ऐप मोबाइल या डेस्कटॉप दोनों पर चलेगा. जियो लोकेशन से यह तय होगा कि आप ऑफिस में ही हैं या नहीं. चेहरे के साथ-साथ आईरिस और माथे की पहचान से भी सिस्टम काम करेगा

कहां-कहां शुरू हुआ?

अब तक 124 निकायों के 11,600+ कर्मचारी इस AI सिस्टम से जुड़ चुके हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के तहत आने वाले संचालनालय में तो ये सिस्टम पहले ही 500 कर्मचारियों पर लागू हो चुका है.

 सैलरी से होगा सीधा कनेक्शन

इस नई तकनीक से कर्मचारी की उपस्थिति और वेतन आपस में सीधे जुड़ जाएंगे. जो कर्मचारी सही समय पर ऑफिस आएंगे, उन्हें पूरा वेतन मिलेगा. इस सिस्टम को MP Attendance Portal और आगे चलकर ई-नगरपालिका 2.0 से जोड़ा जाएगा.

क्यों लाया गया ये बदलाव?

नगरीय प्रशासन विभाग के कमिश्नर संकेत एस. भोंडवे ने बताया कि इससे, विभाग में कार्य की पारदर्शिता बढ़ेगी गड़बड़ियों में कमी आएगी और कर्मचारियों की कार्यक्षमता सुधरेगी. अब तक कई कर्मचारी बायोमेट्रिक सिस्टम का तोड़ निकाल लेते थे और बिना आए ही हाजिरी लगवा लेते थे. अनुमान है कि 10-15% कर्मचारी ऑफिस आए बिना सैलरी ले रहे थे. इसी वजह से अब सख्त और स्मार्ट व्यवस्था लाई जा रही है.