Baaghi 4 Trailer Released: टाइगर का एक्शन और हरनाज की एंट्री

टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और नई स्टारकास्ट देखने को मिल रही है।

Baaghi 4 Trailer Released: टाइगर का एक्शन और हरनाज की एंट्री
GOOGLE

इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी बागी 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ हैं। साथ ही फिल्म में मिस यूनिवर्स हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी हैं। बागी मूवी के जितने भी पार्ट्स आए हैं, सभी ब्लॉकबस्टर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ के करियर में बागी फिल्म का अलग ही महत्व है।

बात करें बागी 4 की तो इसने एक्शन के मामले में तो एनिमल मूवी को भी फेल कर दिया है। फिल्म में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है। फिल्म में एक डायलॉग है- 'एक बागी ने रोमियो, रांझा और मजनू सबको फेल कर दिया।'

5 सितंबर को फिल्म रिलीज हो जाएगी। फिल्म में प्यार, मजनू, रांझा तो ठीक है लेकिन एक्शन की कोई कमी नहीं है। ट्रेलर से ही फिल्म लव और रोमांटिक कम, एक्शन फिल्म ज्यादा लग रही है।

बागी और बागी 3 में श्रद्धा कपूर लीड एक्ट्रेस थीं, जिसकी वजह से भी फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। हालांकि टाइगर की एक्टिंग भी काफी दमदार थी। वहीं बात करें बागी 4 की तो लोग टाइगर के एक्शन को देखने के लिए फिर से एक्साइटेड हैं। साथ ही इस फिल्म में लोग हरनाज की एक्टिंग देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं। देखना ये होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है।