पति से विवाद के बाद महिला ने टमस नदी में कूदने की कोशिश की, ग्रामीणों ने बचाई जान
रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति से विवाद के बाद टमस नदी में कूदकर सुसाइड करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को सुरक्षित थाना लाया और उसके परिजनों को सौंप दिया।

रीवा। जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत टमस नदी में एक महिला ने सुसाइड करने का प्रयास किया। पति से विवाद के बाद टमस नदी के पुल से छलांग लगाने का महिला ने प्रयास किया तभी स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई, जिन्होंने उसे पकड़ लिया और बड़ी अनहोनी टल गई।
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सुरक्षित थाना लाया जहां उससे पूछताछ की और उसके परिजनों को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया।
पुलिस की पूछतांछ में पता चला कि महिला और उसके पति के बीच आए दिन वाद विवाद होता है जिससे तंग आकर महिला यह आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास कर रही थी।
चाकघाट पुलिस के मुताबिक महिला सोहागी कस्बे की रहने वाली है और आदिवासी परिवार से है बताया गया है कि घरेलू विवाद के चलते महिला आवेश में आकर चाकघाट स्थित टमस नदी के पुल के ऊपर पहुंची जहां वह नदी में छलांग लगाने ही वाली थी कि इससे पहले स्थानीय लोगों की समय रहते नजर पड़ गई जिससे उसे उन्होने रोक लिया।