रीवा में CM डॉ. मोहन यादव की बड़ी घोषणा; त्योंथर में 400 एकड़ में इंडस्ट्रियल बेल्ट, 100 बेड का अस्पताल, ITI कॉलेज को मंजूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योंथर की 400 एकड़ जमीन पर नया इंडस्ट्रियल बेल्ट विकसित किया जाएगा।सिविल अस्पताल को 50 से बढ़ाकर 100 बेड

रीवा। त्योंथर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने त्योंथर के सिविल अस्पताल को 50 से बढ़ाकर 100 बेड का करने की मंजूरी दी। इसके अलावा, लंबित मांग ITI कॉलेज खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, त्योंथर की 400 एकड़ जमीन पर नया इंडस्ट्रियल बेल्ट विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। साथ ही टमस नदी के किनारे रिवर कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की गई, जो क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
जीतू पटवारी पर बोला हमला
अपने भाषण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस और PCC चीफ जीतू पटवारी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता दे रही है, लेकिन कांग्रेस नेता इस योजना को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को शराबी बता रही है, जो बेहद शर्मनाक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब कोर्ट के फैसलों को भी नहीं मान रही। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि "अगर आप सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट नहीं मानोगे, तो क्या तालिबान को मानोगे?
त्योंथर में 400 एकड़ भूमि पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 19, 2025
आज रीवा जिले के त्योंथर में 15,000 किलोग्राम प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट सहित ₹162 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन किया। साथ ही, विभिन्न… pic.twitter.com/QyN1du2vKB
सीधी का दौरा रद्द
बुधवार रात सीधी जिले के बहरी में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद सीधी का दौरा स्थगित कर दिया गया।