NAMO YUVA RUN में दौड़े उप मुख्यमंत्री, युवाओं से की नशामुक्त जीवन की अपील

रीवा में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित नमो युवा रन में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने युवाओं को नशे से दूर रहकर फिट और तनावमुक्त जीवन जीने का संदेश दिया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की और खुद भी युवाओं के साथ दौड़ लगाए।

NAMO YUVA RUN में दौड़े उप मुख्यमंत्री, युवाओं से की नशामुक्त जीवन की अपील

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर स्वस्थ, स्फूर्तिवान और तनावमुक्त जीवन जीने का संकल्प लें। रविवार को रीवा में आयोजित नमो युवा रन के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया और खुद भी युवाओं के साथ दौड़ में शामिल हुए। एनसीसी मैदान से शुरू हुई यह युवा मैराथन शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई पुनः एनसीसी मैदान पर समाप्त हुई। आयोजन में हजारों युवा, छात्र-छात्राएँ, जनप्रतिनिधि एवं शहरवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत यह आयोजन किया गया है, जिसके माध्यम से युवाओं में फिटनेस, स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है।

राजेन्द्र शुक्ल ने कहा प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत का हर नागरिक फिट और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। नमो युवा रन के माध्यम से हम यही संदेश दे रहे हैं कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम और दौड़ को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

यह भी पढ़ें- रीवा में शिक्षा विभाग की बड़ी गड़बड़ी! वेतन के लिए रिश्वत, फाइलें फंसी, शिक्षक परेशान

उन्होंने युवाओं से नशे के खिलाफ मुहिम में आगे आने और खुद भी नशामुक्त रहने की अपील की। शुक्ल ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और कई नशा कारोबारियों को जेल भेजा गया है।

आयोजन में विधायक इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संभागीय खेल अधिकारी एम.के. धोलपुरी सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में युवा एवं नागरिक शामिल हुए।

युवाओं को अनुशासन और सेवा की प्रेरणा

इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि देश के युवा अनुशासित, स्वस्थ और नशामुक्त रहें। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा।

यह भी पढ़ें- रीवा को स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर-1 बनाना प्राथमिक लक्ष्य : डिप्टी CM

भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्त ने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, कराटे प्रदर्शन, नमो युवा रन सहित कई रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, ताकि युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्वों के लिए प्रेरित किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और आत्मरक्षा के दृष्टिकोण से कराटे प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया, जिसे युवाओं ने सराहा।