बैकुंठपुर: महिला को ससुराल वालों ने बेदखल कर बेचा मकान, न्याय की लगाई गुहार

रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 की निवासी सालू हलवाई नामक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर धोखाधड़ी और बेदखली का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका पति मानसिक रूप से अस्वस्थ और नशे का आदी है, जिसका लाभ उठाकर ससुराल वालों ने उसके नाम पर स्थित मकान को बेच दिया और उसे जबरन घर से बाहर निकाल दिया गया।

बैकुंठपुर: महिला को ससुराल वालों ने बेदखल कर बेचा मकान, न्याय की लगाई गुहार

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 की एक महिला ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि धोखाधड़ी के जरिए उसके ससुराल वालों ने उसके नाम पर स्थित मकान को बेच दिया और उसे जबरन घर से बेदखल कर दिया गया।

पीड़िता सालू हलवाई ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उसके पति की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह लंबे समय से नशे की लत से ग्रस्त है। इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए ससुराल के अन्य सदस्यों ने उसे कानूनी हक से वंचित करने की साजिश रची। 

महिला का आरोप है कि उक्त मकान, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ रह रही थी, चुपचाप किसी तीसरे पक्ष को बेच दिया गया। महिला ने इस संबंध में न्यायालय से स्थगन आदे भी प्राप्त किया था। बावजूद इसके, कथित खरीदारों ने ताला तोड़कर मकान पर कब्जा जमा लिया।

पीड़िता का कहना है कि अब उसके पास रहने के लिए कोई स्थान नहीं है और वह अपने बच्चों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर है। इस घटना से आहत महिला ने बैकुंठपुर थाने पहुंचकर विस्तृत शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।