बिहार चुनाव: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी समेत 40 दिग्गज नेता करेंगे प्रचार
भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 40 दिग्गज नेता शामिल हैं, जो चुनाव प्रचार करेंगे।

बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कुल 40 वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।
ये सभी नेता बिहार में NDA गठबंधन के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। बीजेपी की स्टार कैंपेनर सूची की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होती है. उनके बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्रियों को शामिल किया गया है. यह साफ संकेत है कि बीजेपी इस चुनाव को प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही है और टॉप लेवल लीडरशिप खुद मोर्चा संभालने को तैयार है.