26 सितंबर शेयर बाजार में गिरावट का दौर, फार्मा सेक्टर में भारी दबाव
फार्मा सेक्टर में ट्रम्प के 100% टैरिफ के कारण भारी गिरावट, सन फार्मा, ल्यूपिन और डॉ रेड्डी के शेयर दबाव में.

26 सितंबर शुक्रवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 80,820 पर वहीं निफ्टी100 अंक गिरकर 24,780 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर्स लॉस में व्यापार कर रहे है जबकि 11 में तेजी है. वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में सन फार्मा है. ट्रम्प के टैरिफ का असर सबसे ज्यादा फार्मा सेक्टर्स पर देखने को मिल रहा है. फार्मा सेक्टर्स में 4% की गिरावट दर्ज की गई है. ऑरोबिंदो फार्मा, ल्यूपिन, जायडस लाइफसाइंसेज और डॉ रेड्डी के शेयर्स में भी लगातार गिरावट जारी है.
Sensex value at 26 Sep, 2025 04:30 AM: 80,859.78
— Sensex India (@bse_sensex) September 26, 2025
1 अक्टूबर से डोनाल्ड ट्रम्प का फार्मा सेक्टर्स पर 100% टैरिफ का ऐलान हुआ है जिसके बाद से लगातार फार्मा सेक्टर्स लॉस में जा रहे है.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट