मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान: सोलर पंप पर अब किसानों को मिलेगी 90% सब्सिडी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किसान सम्मेलन में प्रदेशभर से आए करीब 2,500 किसानों से संवाद किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किसान सम्मेलन में प्रदेशभर से आए करीब 2,500 किसानों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं और कृषि से जुड़े योजनाओं की जानकारी दी.
बच्चों को मिला इनाम
कार्यक्रम में कृष्ण और बलराम की वेशभूषा में आए बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें 5-5 हजार रुपये देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया है, जबकि कांग्रेस ऐसा कभी नहीं कर सकी.
सोलर पंप पर मिलेगी 90% सब्सिडी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सोलर पंप के लिए किसानों को 40% खर्च खुद उठाना पड़ता था, लेकिन अब सरकार 90% सब्सिडी देगी. 5 हार्स पावर के कनेक्शन पर किसान को अब सिर्फ 7,500 रुपये देने होंगे. सरकार हर कनेक्शन पर 51,000 रुपये की सब्सिडी देगी. इससे किसान सिंचाई के साथ-साथ घर की बिजली जरूरत भी पूरी कर सकेंगे.
पंप कनेक्शन अपग्रेड करने का मौका
सीएम यादव ने बताया कि जिन किसानों के पास 3 हार्स पावर का पंप है, वे केवल 10% राशि देकर उसे 5 हार्स पावर तक अपग्रेड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में 2 लाख अस्थायी और 3 लाख स्थायी सिंचाई पंप कनेक्शन हैं.
सिंचाई रकबा पहुंचा 52 लाख हेक्टेयर
मुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार के प्रयासों से प्रदेश का सिंचाई रकबा अब 52 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। केन-बेतवा, पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों को जोड़ने की परियोजनाएं भी आगे बढ़ रही हैं, जिससे और ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई संभव होगी.
फूड प्रोसेसिंग और भावांतर योजना से मिलेगा फायदा
सरकार किसानों की उपज का सही दाम दिलाने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगा रही है। इससे टमाटर, प्याज और सब्जियों की बर्बादी रुकेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सोयाबीन में दाम गिरने पर किसानों को सरकार "भावांतर" योजना के तहत अंतर की राशि देगी. भाई दूज के अवसर पर किसानों को 250 रुपये अतिरिक्त भी दिए जाएंगे.
कांग्रेस पर तीखा हमला
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 1956 से 2003 तक कांग्रेस ने केवल 7.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था की, जबकि भाजपा सरकार ने यह आंकड़ा कई गुना बढ़ा दिया।
हालांकि उन्होंने भाषण के दौरान खुद को संभालते हुए कहा, “कभी-कभी कठोर शब्द बोलने का मन होता है, लेकिन मंच पर शब्दों का संयम जरूरी है।”
भाजपा नेताओं का भी कांग्रेस पर हमला
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना और सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. सांसद चौधरी ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर तंज कसते हुए कहा कि जो नेता सोयाबीन की बात करते हैं, वे गेहूं की बोरी में भूसा लेकर घूमते हैं.