CRPF इंस्पेक्टर गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर रकम वसूलने का आरोप
भोपाल में CBI ने बंगरसिया के CRPF इंस्पेक्टर अच्युतानंद आजाद को नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया।
भोपाल:मध्यप्रदेश के बंगरसिया इलाके से सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने आरोपी इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया है। उन पर सीआरपीएफ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से नौकरी लगवाने का झांसा देकर बड़ी रकम लेने के आरोप हैं।
CBI ने किया इंस्पेक्टर गिरफ्तार
सीबीआई ने इंस्पेक्टर अच्युतानंद आजाद को 17 नवंबर की रात 8.55 बजे गिरफ्तार किया। अगले दिन 18 नवंबर को उन्हें सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, भोपाल की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर 20 नवंबर तक भेज दिया गया।
नौकरियां दिलाने के नाम पर ठगी
जांच में सीबीआई को पता चला कि अच्युतानंद आजाद ने अपने बैंक खाते, अपनी पत्नी के खातों और अपनी साझेदारी फर्म परी तितली इंटरप्राइजेज के खाते में बिचौलियों के जरिए कई उम्मीदवारों से भारी रकम जमा कराई थी।उन पर सीआरपीएफ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से नौकरी लगवाने का झांसा देकर बड़ी रकम लेने के आरोप हैं।
sanjay patidar 
