महिलाओं को शराबी बताने पर मचा सियासी बवाल, जीतू पटवारी के बयान पर सीएम का पलटवार
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर शराब संबंधी बयान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
25 अगस्त को कोंग्रस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी को लेकर कई बयान दिए थे. जीतू पटवारी ने कहा था कि-
"पूरे देश में अगर कहीं महिलाएं शराब सबसे ज्यादा पीती हैं, तो वो मध्यप्रदेश में पीती हैं. पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब की खपत अगर किसी राज्य में है, तो वो मध्यप्रदेश में ही है."
ये भी पढ़ें :- मध्यप्रदेश में कर्ज, करप्शन और नशे पर जीतू पटवारी का बड़ा हमला
जिसके बाद प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा की-
"प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रदेश की महिलाओं को शराबी बताना ये बोहोत दुर्भाग्यपूर्ण बात है. बहनों का ये अपमान मध्यप्रदेश बर्दाश नहीं करेगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात को बड़े बेशर्मी से बताया की प्रदेश की बहने सबसे जयादा शराब पीती है. ये एक तरह की छोटी मानसिकता है. उनके ही एक पुराने कांग्रेस के नेता ने कहा था की लाड़ली बेहनाओं को बोरे में बंद कर देंगे. ये ध्यान रखे की प्रदेश में और देश में बहनों का किस तरह सम्मान होता है."

" आज हरितालिका तीज है. तीज के दिन बहनों का अपमान ये हमारी सरकार बर्दाश नहीं करेगी। न हमारी पार्टी बर्दाश करेगी. जनता इसका पूरा हिसाब चुकता करेगी. राष्ट्र अध्यक्ष को माफी मांगना चाहिए और उन्हें इस बात के लिए खेद करना चाहिए की उन्होंने मध्यप्रदेश की बहनो के अपमान करने का जो दायित्व दिया है उनको पदों से हटा कर बाहर करें."
View this post on Instagram


