Introvert or Emotionally unavailable: आप भी किसी को पसंद करते हैं लेकिन वो आपसे कम बात करता है?
क्या आप भी किसी को पसंद करते हैं लेकिन वो आपसे काफी कम बात करता है? और आपको ये लगता है कि शायद वो इंट्रोवर्ट हो तो ये आर्टिकल आपकी सारी confusion दूर कर देगा।
कई बार ऐसा होता है कि आप जिसे पसंद करते हैं वो आपसे काफी कम बात करता है या फिर ज्यादा conversation में include नहीं होता। आप सोचते हैं कि क्या पता उसे बात करने में interest न हो या फिर वो introvert हो। पर ये जरूरी नहीं कि जो कम बात करें वो introvert ही हो। हो सकता है कि वो Emotionally unavailable हो।

Emotionally unavailable क्या है?
Emotionally unavailable उसे कहते हैं जो अपने emotions न तो दूसरे से शेयर करते हैं और न ही दूसरे के emotions को समझ पाते हैं। वो अक्सर लोगों से जुड़ने से दूर रहते हैं। उन्हें लगता है कि अगर वो ज्यादा connected हो गए तो future में उन्हें तकलीफ होगी। ये अनुभव उन्हें बचपन के या फिर past के किसी trauma के वजह से भी हो सकता है। Emotionally unavailable लोग ज्यादातर रिश्तों से भागते हैं।

एक इंट्रोवर्ट इंसान आपको समझता है और अगर आप उससे अच्छे से बात करें या emotionally connected होते हैं तो वो आपसे हर बात शेयर करते हैं। जबकि Emotionally unavailable लोग अपनी पर्सनल चीजें शेयर नहीं करते। जब आप उनसे उनके future के बारे में पूछते हैं तो वो topic ही बदल देते हैं।

इंट्रोवर्ट्स को खुलने में थोड़ा समय लगता है लेकिन एक बार आपके साथ comfortable होने के बाद वो आपके अच्छे साथी बन जाते हैं। लेकिन Emotionally unavailable लोग कभी-कभी आपसे अच्छे से बात करते हैं और कभी-कभी ऐसे react करते हैं कि उन्हें आपके होने न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। वो अक्सर अपने आपको strong दिखाते हैं।

Emotionally unavailable इंसान आपको कन्फ्यूज कर सकते हैं। एक दिन आपकी care करेंगे और अगले ही दिन गायब। अगर आप किसी problem में होंगे तो Emotionally unavailable आपकी मदद जरूर करेगा लेकिन empathy शो नहीं करेगा। तो अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि आपका फ्रेंड या पार्टनर आपसे बात क्यों नहीं करता तो पहले समझिए कि वो introvert है या Emotionally unavailable।


