MP News: मुरैना जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, ऑक्सीजन न मिलने के कारण मरीज की हुई मौत
मुरैना के जिला अस्पताल में भीषण आग लग गई। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सफाई कर्मचारियों ने पोर्टेबल फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर एक अस्थमा मरीज की मौत हो गई। मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
MORENA. जिला अस्पताल में बुधवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब ऑपरेशन थियेटर के पास एक वार्ड में आग लग गई। आग लगते ही पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और धुआं चारों तरफ फैल गया। मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई, सभी अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे।
अस्थमा मरीज की मौत
आग की चपेट में आकर एक अस्थमा मरीज, वीरेंद्र कडेरे (35) की दम घुटने से मौत हो गई। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और भगदड़ में उनका मास्क निकल गया, जिससे उन्हें समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाया।
नहीं बजा फायर सेफ्टी अलार्म
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, और सफाई कर्मचारियों ने पोर्टेबल फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर सेफ्टी अलार्म मौजूद होने के बावजूद नहीं बजा, जिससे समय पर जानकारी नहीं मिल पाई। इसके अलावा कभी मॉक ड्रिल भी नहीं किया गया था। सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने आग की पुष्टि की, लेकिन मरीज की मौत को उससे अलग बताया। फिलहाल मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।