गुजरात की नई कैबिनेट: 26 मंत्री ले रहे शपथ, 19 नए चेहरे शामिल, हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम

गुजरात में राजनीतिक समीकरणों के नए अध्याय की शुरुआत हो गई है. आज गांधीनगर राजभवन में राज्यपाल की उपस्थिति में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है

गुजरात की नई कैबिनेट: 26 मंत्री ले रहे शपथ, 19 नए चेहरे शामिल, हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम
GOOGLE

गुजरात में राजनीतिक समीकरणों के नए अध्याय की शुरुआत हो गई है. आज गांधीनगर राजभवन में राज्यपाल की उपस्थिति में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. सबसे अहम बात यह रही कि हर्ष संघवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

26 मंत्रियों में से 3 महिलाओं को कबैनिट में शामिल किया गया है. पटेल समाज से सीएम समेत 8 मंत्रियों होंगे. 8 OBC, 3 SC, 4 ST, कुल 19 नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. इससे पहले बता दूं कि सभी 16 मंत्रियों ने सीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा का नाम भी लिस्ट में शामिल है. 

इस फेरबदल को राज्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़ा जा रहा है. गुजरात कैबिनेट में सीएम समेत 17 मंत्री थे. जिसमें 8 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्री थे. अब संख्या बढ़कर 26 होगी.