एक साल के बच्चे ने काटा सांप, बच्चा बचा – सांप मरा!

बिहार के बेतिया में एक साल के बच्चे ने कोबरा सांप को काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई। बच्चे को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अब पूरी तरह स्वस्थ है।

एक साल के बच्चे ने काटा सांप, बच्चा बचा – सांप मरा!

सांप ने इंसान को काटा ये तो आपने अक्सर सुना है लेकिन सांप को इंसान ने काट और सांप की मौत हो गई ऐसा कभी आपने सुना है। मामला बिहार पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया का है, जहां एक छोटे से बच्चे ने सांप को काट लिया, बच्चे को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन सांप की जरूर मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

गोविंद घर के पीछे वाले कमरे में खेल रहा था, वहीं उसकी दादी भी काम कर रही थी। अचानक वहां एक कोबरा सांप निकल आया। बारिश में सांप निकलना आम बात है। सांप को देखते ही गोविंद जो कि एक साल का है उसने सांप को पकड़ कर काट लिया। सांप को काटते ही गोविंद बेहोश हो गया। सांप को बच्चे ने मुंह के पास काटा था, जिसकी वजह से बच्चे का मुंह भी सूजा हुआ था।

घरवाले गोविंद को लेकर मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उसे बेतिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अब गोविंद घर वापस आ गया है और स्वस्थ भी है।

लेकिन सवाल है कि सांप को काटने से क्या होता है?

जब सांप इंसान को काटता है तो उसका जहर हमारे खून में चला जाता है जिससे शरीर का नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है, और मरने के चांस बढ़ जाते हैं। वहीं अगर इंसान सांप को काटता है तो भी सांप का जहर हमारे शरीर में आता है लेकिन ये हमारे मुंह के जरिए पाचन तंत्र में आता है जिसे हमारा शरीर निष्क्रिय कर देता है और जहर बाहर निकल जाता है और हमें कुछ नहीं होता।