सारा अली खान का 30वां जन्मदिन: करीना कपूर ने खास अंदाज में दी बधाई, वायरल हुई फोटो

सारा अली खान ने पारंपरिक अंदाज़ में अपना 30वां जन्मदिन मनाया, जिसमें करीना कपूर की खास बधाई वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। करीना ने सारा के लिए फैमिली फोटो शेयर कर उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं।

सारा अली खान का 30वां जन्मदिन: करीना कपूर ने खास अंदाज में दी बधाई, वायरल हुई फोटो

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का आज 30वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर सारा एक ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं — माथे पर तिलक और खूबसूरत सूट पहने हुए। उनके इस ट्रेडिशनल अवतार ने फैन्स का दिल जीत लिया।

बर्थडे पर सारा को परिवार और फैन्स से खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही करीना कपूर खान की इंस्टाग्राम स्टोरी। करीना ने सारा के लिए एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा:

"हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा अली खान। यह तुम्हारा अब तक का सबसे बेहतरीन जन्मदिन हो। ढेर सारा प्यार।"

इस पोस्ट के साथ करीना ने एक थ्रोबैक फोटो भी साझा की, जिसमें सैफ अली खान, सारा, इब्राहिम अली खान और करीना साथ नजर आ रहे हैं। यह फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

फिल्मों की बात करें:
सारा अली खान ने साल 2018 में 'केदारनाथ' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो 'सिंबा', 'लव आजकल', 'अतरंगी रे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में सारा ने 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में भी अभिनय किया, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

सारा की पर्सनैलिटी और उनके पारंपरिक अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा बना रहता है। उनके जन्मदिन पर फैंस ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खूब बधाइयां दीं।