MP News: मुख्यमंत्री ने बुलाई कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस, कानून-व्यवस्था और तबादलों पर होगा मंथन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगामी 19-20 सितंबर को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का निर्णय लिया है

MP News: मुख्यमंत्री ने बुलाई कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस, कानून-व्यवस्था और तबादलों पर होगा मंथन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगामी 19-20 सितंबर को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का निर्णय लिया है. हालांकि सूत्रों की मानें तो त्योहारी सीजन के चलते यह बैठक टल सकती है, क्योंकि इस समय प्रशासनिक अमला जिलों में कानून-व्यवस्था संभालने में व्यस्त है.

कानून व्यवस्था और ट्रैफिक पर रहेगा फोकस

बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट और नक्सल समस्या जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। बालाघाट रेंज के IG को नक्सली गतिविधियों की अद्यतन जानकारी बैठक से पूर्व उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कार्य योजना तलब की है.

तबादलों की सूची पर हो सकती है मुहर

बैठक के बाद राज्य में प्रशासनिक सर्जरी की पूरी संभावना है। लंबे समय से अटके कलेक्टर और SP के तबादलों पर फैसला हो सकता है. मुख्य सचिव को सेवा विस्तार भी मिला है, और वे 8 बिंदुओं के आधार पर जिलाधिकारियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे.

इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

बैठक में कई अन्य योजनाओं और समस्याओं पर भी विचार होगा. अतिवृष्टि और बाढ़ से फसल, जनहानि व पशुहानि की रिपोर्ट. खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति खराब सड़कों की मरम्मत की समय-सीमा पीएम आवास योजना, लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी और "एक बगिया मां के नाम" जैसी योजनाओं की प्रगति. जीएसटी में बदलावों के स्थानीय स्तर पर प्रभाव. उज्जैन में सिंहस्थ की तैयारियों पर विशेष रिपोर्ट. पर्यटन विकास में वन अनुमति से जुड़ी अड़चनों की समीक्षा