भैंस चोरी करने आए 5 तस्कर गिरफ्तार, सतना के 4 लोग शामिल
चित्रकूट में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी और एक SOG जवान घायल हो गया।

30 अगस्त शनिवार की सुबह साढ़े 3 बजे यूपी के चित्रकूट में पुलिस और पशु तस्कर गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने फायरिंग भी की, जिसमें 2 चोरों के पैरों में गोली लगी, वहीं एसओजी जवान ज्ञानेश मिश्रा भी मुठभेड़ में घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि ये पांचों आरोपी भैंस चुराने आए थे। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को पकड़ना शुरू किया। इस बीच चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी। चोरों के पास से हुंडई i20 कार और 2 बंदूकें बरामद की गई हैं। चित्रकूट में पकड़े गए 5 चोरों में से 4 मध्यप्रदेश के सतना से हैं।
मुठभेड़ के दौरान नूर आलम (पुत्र मोहम्मद लाला, उम्र 35 वर्ष, निवासी अलीगंज, थाना कोखराज, कौशांबी) और जाफर अली (पुत्र जाहिद अली, उम्र 27 वर्ष, निवासी खूंती गली नंबर 1, मस्जिद के पास, सिटी कोतवाली सतना) पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं मो. अयान (उम्र 20 वर्ष, निवासी नजीराबाद, कोतवाली सतना), अंकुल यादव (पुत्र गुलाब यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी नयागांव, थाना सभापुर सतना) और विजय सिंह चौहान (पुत्र जगत पाल सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी मुख्तियारगंज, सतना) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।