इंदौर में भाजपा नेता के प्रतिनिधि ने महिला पर तानी बंदूक

इंदौर में भाजपा नेता राकेश जैन के प्रतिनिधि सूरज शर्मा ने एक महिला से बदसलूकी की और बंदूक दिखाकर धमकाया।

इंदौर में भाजपा नेता के प्रतिनिधि ने महिला पर तानी बंदूक
GOOGLE

भाजपा नेता राकेश जैन के प्रतिनिधि ने एक महिला से खुलेआम न सिर्फ गुंडागर्दी की बल्कि बंदूक दिखाकर धमकाया भी. मामला इंदौर का है 6 सितम्बर को  MIC मेंबर एवं भाजपा नेता राकेश जैन के प्रतिनिधि सूरज शर्मा इंदौर में लगे गणेश चतुर्थी के बैनर को हटा रहे थे जिसका एक स्थानीय महिला ने विरोध किया. जिसके बाद सूरज शर्मा खुलेआम महिला को अपशब्द कहने लगा और महिला से गुंडागर्दी करने लगा. हद तो तब हो गई जब सूरज शर्मा महिला को बंदूक निकालकर धमकाने लगा. 

ये भी पढ़ें:- 2025 तक बाल श्रम खत्म करने का लक्ष्य, क्या हम तैयार हैं? 

इस घटना के बाद महिला काफी डर गई और उसने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई. लेकिन सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सूरज शर्मा महिला को डंडे और बंदूक से धमका रहा है.