मैहर में बक्से में मिली महिला की लाश, कई दिन से लापता थी महिला

मैहर के अंध्राटोला इलाके में 31 अगस्त को एक महिला की लाश घर में रखे बक्से से बरामद हुई, जिसकी पहचान अनीता चौधरी के रूप में हुई है।

मैहर में बक्से में मिली महिला की लाश, कई दिन से लापता थी महिला
public vani

31 अगस्त को मैहर के अंध्राटोला इलाके में एक महिला का शव घर में रखे बक्से से बरामद हुआ है. महिला की पहचान 40 वर्षीय महिला अनीता चौधरी के रूप में हुई है. मामला मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में महाराजा नगर अंध्राटोला इलाके का है. 

क्या है पूरा  मामला?

दरअसल रविवार 31 अगस्त को मृतका का भाई पुलिस स्टेशन में अपनी बहन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने देवीजी चौकी गया था. जैसे ही वो रिपोर्ट करवा कर वापस घर लौटा तो घर का दरवाजा बंद मिला. जिसके बाद घर का दरवाजा तोडा गया तो अंदर से बदबू आ रही थी. कमरे में पड़े बक्से के पास खून के धब्बे भी दिखाई दिए. शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी पुलिस दल के साथ पहुंचे है. और बक्सा खोला गया तो उसमें कपड़े में लिपटी हुई महिला की लाश मिली.

ये भी पढ़ें:- अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 250 से ज्यादा मौत, पड़ोसी इलाकों में भी दहशत

घटना की गंभीरता को देखते हुए सतना से डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस को घटनास्थल से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.