हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया- Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'हमें ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'हमें ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है.'
ट्रंप ने पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एससीओ शिखर सम्मेलन वाली फोटो भी शेयर की है. उन्होंने आगे लिखा कि 'ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो.'
टैरिफ के बीच भारत के साथ मौजूदा रिश्तों को लेकर ये अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान है.
भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं. भारत समेत बाकी देशों पर हाई टैरिफ लगाने के मामले की सुनवाई US कोर्ट में चल रही है. ट्रम्प ने कोर्ट में भारत पर टैरिफ लगाने को जरूरी बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अमेरिका को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान होगा.
चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग मिले थे. इस शिखर सम्मेलन को ट्रंप के कड़े टैरिफ के खिलाफ सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है.