ये शो उनके लिए नहीं! अमाल की Bigg Boss एंट्री पर भाई अरमान का रिएक्शन

जब अमाल के शो में आने पर लोगों ने उनके भाई अरमान मालिक से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया मांगी, तो अरमान ने मजेदार जवाब दिए। उन्होंने कहा, "ये शो उनके लिए नहीं था, लेकिन अमाल भाई साहब को कौन समझाए? चलिए बोर्डिंग स्कूल समझकर मस्ती करके वापस आ जाएंगे, अभी बहुत गाने पेंडिंग हैं।"

ये शो उनके लिए नहीं! अमाल की Bigg Boss एंट्री पर भाई अरमान का रिएक्शन

Bigg Boss19: बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने कंपोजर और सिंगर अमाल मालिक इस बार Bigg Boss19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। शो की शुरुआत से ही अमाल मस्तीभरे मूड में दिख रहे हैं और उनका फनी अंदाज़ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

वहीं, जब अमाल के बिग बॉस में आने को लेकर लोगों ने उनके छोटे भाई और सिंगर अरमान मालिक से सवाल किया, तो अरमान ने भी खुलकर अपना रिएक्शन दिया। 

अरमान का रिएक्शन- अब कौन समझाए 

एक यूज़र ने अरमान मालिक से X पर  पूछा  की आपका क्या रिएक्शन है अमाल बिग बॉस कर रहे हैं तो जवाब  में अरमान ने लिखा की 'ये शो उनके लिए नहीं था, लेकिन अमाल भाई  साहब को कौन समझाए? चलिए बोर्डिंग स्कूल समझकर कुछ मस्ती करके वापस आ जाएंगे. अभी बहुत गाने पेंडिंग हैं.' 

यह भी पढ़ें- फैंस से भिड़े, रिश्ता तोडा..जाने अमाल मालिक से जुडी सभी controversy

वहीँ एक यूज़र ने अरमान को फन्नी अंदाज़ में कहा की अमाल का खर्राटा झेलने के लिए आप पर गर्व है, यूज़र की इस फन्नी बात पर अरमान ने जवाब देते हुए कहा इसी लिए मैंने बोला की बाकियों को best of luck

एक यूज़र ने सवाल पूछा की आप क्या बिग बॉस फॉलो कर रहे हो तो अरमान ने इस जवाब में कहा की हाँ सिर्फ अमाल की मस्ती देखने के लिए। 

 

वही इससे पहले अरमान ने अमाल के एक पोस्ट को रिपोस्ट किया और कैप्शन में लिखा - "जीत के आना शेर खान"  

यह भी पढ़ें- वरुण-जाह्नवी की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का मोशन पोस्टर रिलीज

इन सब से भी जब अमाल मालिक का बिग बॉस हाउस में पहला दिन था उस दिन अरमान ने एक पोस्ट डाला था जिसमें ऊपर लिखा हुआ था "best of luck to others" 

इसके अलावा अरमान ने आखिरी में अमाल के लिए एक नोट भी लिखा- जिसमें उन्होंने कहा की मेरा भाई जिसमें हमेशा अपने दिमाग की सुनी और अपनी चीज़ों को खुद चुना वो बहुत साफ दिल का है. मुझे पता है सभी अमाल मालिक की रियाल पेर्सनलिटी देखने के लिए शो को देख रहे हैं। अरमान ने आगे लिखा की अब बिग बॉस गया ही है तो जीत के आना