ये शो उनके लिए नहीं! अमाल की Bigg Boss एंट्री पर भाई अरमान का रिएक्शन
जब अमाल के शो में आने पर लोगों ने उनके भाई अरमान मालिक से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया मांगी, तो अरमान ने मजेदार जवाब दिए। उन्होंने कहा, "ये शो उनके लिए नहीं था, लेकिन अमाल भाई साहब को कौन समझाए? चलिए बोर्डिंग स्कूल समझकर मस्ती करके वापस आ जाएंगे, अभी बहुत गाने पेंडिंग हैं।"
Bigg Boss19: बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने कंपोजर और सिंगर अमाल मालिक इस बार Bigg Boss19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। शो की शुरुआत से ही अमाल मस्तीभरे मूड में दिख रहे हैं और उनका फनी अंदाज़ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
Amaal Malik is on fire! ???? Owning every scene and grabbing all the attention with his unique vibe ✨#BiggBoss19 #AmaalMalik #BB19pic.twitter.com/2zB8S3F8v6
— ???????????????????????? ???????????????????? ???????????????????????????????? ???????? (@TM_VivianDsena) August 26, 2025
वहीं, जब अमाल के बिग बॉस में आने को लेकर लोगों ने उनके छोटे भाई और सिंगर अरमान मालिक से सवाल किया, तो अरमान ने भी खुलकर अपना रिएक्शन दिया।
अरमान का रिएक्शन- अब कौन समझाए
एक यूज़र ने अरमान मालिक से X पर पूछा की आपका क्या रिएक्शन है अमाल बिग बॉस कर रहे हैं तो जवाब में अरमान ने लिखा की 'ये शो उनके लिए नहीं था, लेकिन अमाल भाई साहब को कौन समझाए? चलिए बोर्डिंग स्कूल समझकर कुछ मस्ती करके वापस आ जाएंगे. अभी बहुत गाने पेंडिंग हैं.'
Obviously was never for it, but ab Amaal bhai sahab ko kaun samjhaye. Anyway, boarding school samajhke kuch masti karke aajaye wapas. Bahut gaane pending hai ???? https://t.co/ackYAq3iLd
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 25, 2025
यह भी पढ़ें- फैंस से भिड़े, रिश्ता तोडा..जाने अमाल मालिक से जुडी सभी controversy
वहीँ एक यूज़र ने अरमान को फन्नी अंदाज़ में कहा की अमाल का खर्राटा झेलने के लिए आप पर गर्व है, यूज़र की इस फन्नी बात पर अरमान ने जवाब देते हुए कहा इसी लिए मैंने बोला की बाकियों को best of luck
Isiliye I said best of luck to the others ???? https://t.co/oTMPWIJzJ7
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 25, 2025
एक यूज़र ने सवाल पूछा की आप क्या बिग बॉस फॉलो कर रहे हो तो अरमान ने इस जवाब में कहा की हाँ सिर्फ अमाल की मस्ती देखने के लिए।
Just to see what masti Amaal’s upto ???? https://t.co/RnEsBOLIKS
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 25, 2025
वही इससे पहले अरमान ने अमाल के एक पोस्ट को रिपोस्ट किया और कैप्शन में लिखा - "जीत के आना शेर खान"
Jeet ke aana sher khan ???????? break a leg! (just not literally) ???? https://t.co/CwCPKlJI3k
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 25, 2025
यह भी पढ़ें- वरुण-जाह्नवी की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का मोशन पोस्टर रिलीज
इन सब से भी जब अमाल मालिक का बिग बॉस हाउस में पहला दिन था उस दिन अरमान ने एक पोस्ट डाला था जिसमें ऊपर लिखा हुआ था "best of luck to others"
best of luck to the others ???????? pic.twitter.com/CZcYY0u4Sr
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 24, 2025
इसके अलावा अरमान ने आखिरी में अमाल के लिए एक नोट भी लिखा- जिसमें उन्होंने कहा की मेरा भाई जिसमें हमेशा अपने दिमाग की सुनी और अपनी चीज़ों को खुद चुना वो बहुत साफ दिल का है. मुझे पता है सभी अमाल मालिक की रियाल पेर्सनलिटी देखने के लिए शो को देख रहे हैं। अरमान ने आगे लिखा की अब बिग बॉस गया ही है तो जीत के आना
My brother Amaal has always been someone who follows his own mind and has his own way of doing things. He is rebellious, he is blunt, but his heart is pure gold. I know everyone watching the show will get to see that and witness the real him (snoring included ????)
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 26, 2025
Wishing him… pic.twitter.com/O0YYwCGKER
Saba Rasool 
