खुद को सिंगल कहने वाले अभिषेक हैं शादीशुदा, तस्वीरें वायरल, तलाक पर...

बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी सफाई को लेकर झगड़ा, तो कभी खाने पर विवाद—घरवालों से उनकी नोकझोंक जारी है। इसी बीच उनकी शादी की पुरानी तस्वीरें वायरल हो गईं हैं, जिससे फैंस हैरान हैं।

खुद को सिंगल कहने वाले अभिषेक हैं शादीशुदा, तस्वीरें वायरल, तलाक पर...

बिग बॉस 19 के घर में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। कभी खाना तो कभी सफाई को लेकर घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े होते दिख रहे हैं। इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ, लेकिन शो में सफाई और जिम्मेदारी को लेकर खूब बहस देखने को मिली।

अभिषेक बजाज पर उठे सवाल

इस हफ्ते अभिषेक बजाज का नाम काफी सुर्खियों में रहा, घर में उनको लेकर पंगे तो हो ही रहे हैं जैसे खाने को लेकर भी अभिषेक विवादों में रहे। कुछ घरवालों ने उन पर ज्यादा खाने का आरोप लगाया, जिससे घर में झगड़ा हो गया। चर्चा की एक वजह तो ये है ही और बाहर भी उनको लेकर कई बातें हो रही हैं.

कई दफा अभिषेक X पर ट्रेंड भी कर चुके हैं और गूगल पर भी सर्च किये जा रहे हैं इन्ही सब के साथ अब उनकी पर्सनल लाइफ से जुडी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

शादी की तस्वीरें वायरल हुई

शो में अभिषेक ने खुद को सिंगल बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी शादी की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि अभिषेक ने साल 2017 में आकांक्षा जिंदल से शादी की थी। दोनों 2010 में मिले थे और 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे। अभिषेक ने आकांक्षा को प्रपोज किया था। उनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे भी शामिल हुए थे।



अब खबरें हैं कि दोनों का तलाक हो चुका है, हालांकि इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गयी है। पर अभिषेक जिस तरह खुद सिंगल कह रहे हैं इससे ये ज़रूर समझ में आता है की अभिषेक और आकांक्षा अब साथ नहीं रहते हैं। 

कौन हैं आकांक्षा जिंदल?

आकांक्षा जिंदल एक कंपनी सेक्रेटरी और डिजिटल क्रिएटर हैं। इंस्टाग्राम पर आकांक्षा को तकरीबन 2 लाख लोग फॉलो करते हैं। उनके अकाउंट में उनका वर्क प्रोफाइल दिखता है। पर उनकी प्रोफइल में अभिषेक को कोई तस्वीर नहीं है जो की बताता है की ये कपल अब एक साथ नहीं रहते हैं।