भोपाल: कोलार क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की इलाज के दौरान मौत
राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की जान चली गई.
राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की जान चली गई. यह भीषण टक्कर चिचली बैरागढ़ के पास उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
कार में फंसा था युवक, काटकर निकाला गया बाहर
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गया था। राहत और बचाव कार्य में लगे कर्मियों ने कार के दरवाजे काटकर युवक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
कोलार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.
shivendra 
