छतरपुर: चलती बाइक पर लगी आग, दुकानदारों ने बुझाई

छतरपुर: चलती बाइक पर लगी आग, दुकानदारों ने बुझाई

छतरपुर के बस स्टैंड पर बीते गुरूवार को चलती बाइक पर आग लग गई. धटना उस वक्त की जब बाइक सवार बस स्टैंड से गुजर रहा था. अचानक धूंआ उठा जब तक बाइक सवार बाइक को किनारे लगाता आग भड़क उठी. हालांकि हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. 

व्यापारियों ने बुझाई आग

धुआं और आग की लपटें देखकर आसपास के दुकानदार तुरंत हरकत में आए. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पानी डालकर आग पर काबू पाया. दुकानदारों की इस सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और बाइक को पूरी तरह जलने से बचा लिया गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.