महिला IPS अधिकारियों के तबादले, इंदौर देहात की SP बनीं यांगचेन डोलकर

महिला IPS अधिकारियों के तबादले, इंदौर देहात की SP बनीं यांगचेन डोलकर

मध्यप्रदेश शासन में गृह विभाग ने कुछ अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है. महिला IPS यांगचेन डोलकर भूटिया को सेनानी 15वीं वाहिनी, बिरावल इंदौर से इंदौर देहात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. और IPS हितिका वासल को इंदौर देहात पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर सेनानी 15वीं वाहिनी बिरावल इंदौर में पदस्थ किया गया है.