युवक ने मांगी सैलरी तो विधायक ने पीट डाला
सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर अपने कर्मचारी को वेतन मांगने पर बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आज शुक्रवार को पीड़ित ने थाने में धरना दिया।

सेमरिया से विधायक अभय मिश्रा पर अपने ही कर्मचारी को पीटने का आरोप है। 25 जुलाई शुक्रवार की सुबह एक युवक अभय मिश्रा के खिलाफ शिकायत करने रीवा के चोरहटा थाने पहुंचा। उसने अभय मिश्रा के खिलाफ FIR फाइल करने को कहा। जब पुलिस ने FIR करने से इंकार कर दिया तो उसने वहीं पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पीड़ित का कहना है कि वह 1 साल से अभय मिश्रा के यहां काम कर रहा है। बीते 3 महीनों से उसे तनख्वाह नहीं दी जा रही थी, जिसे लेकर वह कब से मांग कर रहा था। इसी बात से गुस्साए विधायक अभय मिश्रा ने 10-12 गुर्गों को बुलाकर पीड़ित को खूब पिटवाया। पीड़ित का यह भी कहना है कि अभय मिश्रा ने भी उसे 5-6 थप्पड़ जड़े थे।
पीड़ित ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि विधायक के स्टाफ अशोक तिवारी ने उसे आश्वासन दिया था कि "भैया आएंगे तो अच्छे से पेमेंट मिलेगा"। लेकिन जब शाम को विधायक अभय मिश्रा फार्म हाउस पहुंचे और पीड़ित ने उन्हें वेतन की याद दिलाई, तो विधायक आग बबूला हो गए। पीड़ित के अनुसार, विधायक ने पहले उसे गालियां दीं और फिर खुद करीब 30 लाठियां मारीं। इसके बाद, विधायक के 10-12 गुर्गों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा।
पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से किया इंकार
पीड़ित का यह भी आरोप है कि जब वह अभय मिश्रा के खिलाफ कंप्लेन लिखवाने पहुंचा तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की और उसे भगा दिया। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर विधायक को फोन कर पूरे मामले की जानकारी भी दे दी। पीड़ित ने बताया कि पुलिसकर्मी ने यह भी कहा कि "विधायक के खिलाफ शिकायत नहीं लिखी जाएगी।"
जिसके बाद आज शुक्रवार को पीड़ित कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचा, विरोध प्रदर्शन किया और FIR दर्ज करने की भी मांग की।